धर्म डेस्क, इंदौर। Falgun Ekadashi 2024 Date: सनातन धर्म में एकादशी की तिथि महत्वपूर्ण मानी जाती है। माह में दो बार एकादशी आती है। एक एकादशी कृष्ण पक्ष में और दूसरी एकादशी शुक्ल पक्ष में। इस खास अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। फाल्गुन माह की शुरुआत 20 फरवरी से हो चुकी है। इस माह विजया एकादशी और रंगभरी एकादशी का व्रत भी पड़ रहा है। आइए, जानते हैं कि फाल्गुन माह की एकादशी की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है।
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के रूप में मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, विजया एकादशी तिथि 6 मार्च को सुबह 6.30 बजे शुरू होगी। यह अगले दिन यानी 7 मार्च को 04:13 बजे समाप्त होगी। इस बार विजया एकादशी का व्रत 7 फरवरी को रखा जाएगा।
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, रंगभरी एकादशी तिथि 20 मार्च को सुबह 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी। यह अगले दिन यानी 21 मार्च को 02:22 बजे समाप्त होगी। 20 मार्च को श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं। इस एकादशी को आमलकी एकादशी भी कहा जाता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'