नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हिंदू कैलेंडर में शिव आराधना Sawan 2025 की शुरुआत शुक्रवार को मंगलकारी आयुष्मान, सौभाग्य और प्रति योग में होगी। इस बार किसी तिथि के क्षय न होने से यह पूरे 30 दिन का होगा। इसमें आने वाले चारों सोमवार को विशेष संयोग बनेंगे जो दिन की शुभता को बढ़ाएंगे। किसी पर गजकेसरी, बुधादित्य तो किसी पर सर्वार्थ एवं अमृत सिद्धि जैसे दुर्लभ योग बनेंगे। पहले सोमवार पर गणेश और तीसरे पर विनायक चतुर्थी होने पर पिता महादेव और पुत्र गणेश का पूजन साथ होगा।
शहरभर के शिव मंदिर में महीने भर पूजन-अनुष्ठान होंगे। भगवान का अलग-अलग स्वरूप में मनभावन शृंगार किया जाएगा। शहर के अलग-अलग क्षेत्र से कांवड़ यात्राएं निकलेगी। ज्योतिर्विद् विनायक त्रिवेदी के अनुसार इस माह में किसी तिथि का क्षय न होने से शिव आराधना के लिए पूरे 30 दिन मिल रहे है। पहले श्रावण सोमवार पर गजकेसरी, दूसरे पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि बुधादित्य योग, तीसरे सोमवार पर रवि योग एवं अंतिम सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा। आचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार मराठी एवं गुजराती समाज के श्रावण माह हिंदू पंचागों के 15 दिन बाद 25 जुलाई से शुरू होंगे। महाराष्ट्रीयन एवं गुजराती समाज के श्रावण सोमवार 28 जुलाई, 4 अगस्त, 11 अगस्त एवं 18 अगस्त को होगा।
- धार रोड स्थित धरावराधाम में श्रावण माह में हर दिन अखंड रामायण पाठ मंहत शुकदेवदास महाराज के सान्निध्य में होगा। इसमें आसपास के नगर और ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रबंधन समिति के डॉ. सुरेश चोपड़ा ने बताया कि अंतिम सोमवार को भोले की शाही सवारी निकलेगी।
- श्रावण माह में प्रतिदिन स्वामी चिन्मयानंद महाराज के सान्निध्य में 31 विद्वानों के सान्निध्य में सुबह 9 बजे से अभिषेकात्मक लघु रुद्रा महायाग होगा। भगवान पारदेश्वर का दुग्धधारा, तीर्थ जल से अभिषेक और शाम 5 बजे शाम 5.30 बजे से शिव आराधना अनुष्ठान होंगे।
- परदेशीपुरा स्थित शिवधाम में प्रतिदिन विशेष शृंगार-पूजन और अभिषेक होगा। इस अवसर पर 21 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। संचालक राजेश विजयवर्गीय ने बताया कि हर सोमवार विशेष दर्शन व्यवस्था रहेगी।
- प्राचीन गोपेश्वर महादेव मंदिर गांधी हॉल में भगवान के हर सोमवार सूखे मेवे, अर्धनारीश्वर सहित विभिन्न प्रकार के शृंगार होंगे। इसके साथ ही प्रतिदन फूलों का शृंगार और रुद्राभिषेक भी होगा।
- 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार
- 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार
- 28 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार
- 4 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार
- 12 जुलाई को जया पार्वती व्रत।
- 16 जुलाई को कर्क सक्रांति।
- 17 जुलाई को कालाष्टमी।
- 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि।
- 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या।
- 27 जुलाई को हरियाली तीज।
- 29 जुलाई को नाग पंचमी।
- 5 अगस्त को पुत्रदा एकादशी।
- 9 अगस्त रक्षाबंधन।