धर्म डेस्क, इंदौर। Ganga Dussehra 2024 Date: पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा का त्योहार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां गंगा की पूजा और पवित्र नदी में स्नान करने की परंपरा है। गंगा दशहरा पर अन्न, भोजन और जल समेत कई चीजों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। यही कारण है कि इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं गंगा दशहरा की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 16 जून को रात 2.32 बजे शुरू होगी और 17 जून को सुबह 4.43 बजे समाप्त होगी। इस तरह गंगा दशहरा 16 जून को मनाया जाएगा।
गंगा दशहरा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर देवी-देवताओं का ध्यान करके अपने दिन की शुरुआत करें। फिर पवित्र नदी में स्नान करें। अगर ऐसा संभव न हो, तो घर पर ही नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इसके बाद तांबे के लोटे में जल लें, उसमें गंगा जल, अक्षत और फूल डालें और सूर्य देव को अर्घ्य दें। साथ ही इस दिन दीपदान भी करें। इसके बाद गंगा आरती करें और मंत्रों का जाप करें। श्रद्धा के अनुसार गरीबों को अन्न, धन और वस्त्र का दान जरूर करें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'