Good Friday 2020: प्रभु य़ीशु का जीवन त्याग, तपस्या और परोपकार के लिए समर्पित था। उन्होंने छोटी उम्र से ही लोगों के दुख-दर्द को समझना शुरू कर दिया था और वो जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे। उनके जीवन की सबसे बड़ी शिक्षा क्षमा थी। जिसको अपने संदेश में वो सदा प्राथमिकता देते थे। उन्होंने आम आदमी की तकलिफों को नजदीक से महसूस किया था और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने हरसंभव कोशिशें भी की थी। जिन लोगों ने उनको भयानक यातनाएं देकर सूली पर चढ़ाया था, उनके लिए भी उन्होंने क्षमा की प्रार्थना की थी। आइए एक नजर डालते हैं ईसा मसीह के अमृत वचनों पर।
ईसा मसीह के अनमोल वचन
- जिस तरह से मेरे पिता ने मुझको स्नेह किया है उसी तरह से मैने भी तुम्हे प्रेम किया है।
- खुद को कभी मुश्किल में मत डालो। भगवान पर भरोसा रखो और मेरे ऊपर विश्वास रखो।
- सभी घुटने मेरे सामने झुकेंगे और सभी लोग ईश्वर का महिमामंडन करेंगे।
- जो लोग खुद की प्रशंसा करते हैं उनको विनम्र किया जाएगा और जो लोग स्वयं को विनम्र बनाते हैं उनकी प्रशंता की जाएगी।
- परमपिता परमेश्वर इस दुनिया से इतना प्रेम करता है कि उसने अपना इकलौता बेटा इसको दे दिया। जो इस पर विश्वास करेगा वह मरेगा नहीं और वह अमर हो जाएगा।
- उस व्यक्ति को कभी कोई फायदा नहीं होगा जिसको पूरी दुनिया मिल जाए, लेकिन उसको अपनी आत्मा को खोने की तकलीफ सहना पड़ती है।
- यदि कोई तुमसे कुछ मांगता है तो उसको दे दो। कोई तुम्हारा सामान ले जाए तो उससे दोबारा इस संबंध में मत पूछो। जिस तरह का व्यवहार आप लोगों से चाहते हो, वैसा ही उनके साथ करो।
- मैं राह हूं, सत्य हूं और जीवन भी मैं ही हूं। मेरी शरण में आगे बगैर कोई फादर नहीं बनता है।
- किसी धनी व्यक्ति के लिए स्वर्ग में प्रवेश करना बहुत मुश्किल है। मैं फिर से यही बात दोहराता हूं। कि किसी धनी व्यक्ति के स्वर्ग का स्वर्ग में प्रवेश करना बहुत मुश्किल है। इससे आसान काम तो ऊंट का सुई के छेद से निकलना है।
- तुम्हारे अंदर जो ऊर्जा है, अंतर्द्वंद है उसको बाहर लाओ। यदि तुम उसको बाहर नहीं लाओगे तो वह तुमको नष्ट कर देगी।
- यदि तुम सही जीवन जीना चाहते हो तो अपनी सारी संपत्ति को गरीबों में बांट दो, तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिलेगा।
- डॉक्टर की जरूरत स्वस्थ व्यक्ति को नहीं होती है। मै पवित्र लोगो के लिए नहीं बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूं।