नईदुनिया प्रतिनिधी, गंजबासौदा। आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी को मनाई जाने वाली भंवरिया नवमी (भड़ली नवमी), जिसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त माना जाता है। इस बार भी पूर्ण रूप से विवाह जैसे मांगलिक कार्यों से वंचित रह जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद अवस्थी के अनुसार इस वर्ष 11 जून से गुरु ग्रह अस्त होने के कारण सभी शुभ कार्य पहले से ही प्रतिबंधित हैं। आमतौर पर भंवरिया नवमी पर विवाह समारोहों की धूम होती थी, लेकिन इस बार गुरु अस्त के चलते 5 माह तक विवाह, यज्ञ, देव प्रतिष्ठा जैसे कार्य अशास्त्रीय माने जा रहे हैं।
गुरु का अस्त रहना शुभता का प्रतीक नहीं होता। सुख, सौभाग्य और समृद्धि के कारक ग्रह बृहस्पति की स्थिति असंतुलित होने पर कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं माना जाता। इसलिए भले ही नवमी तिथि हो, पर इस बार शहनाइयों की जगह धार्मिक प्रतीक्षा और संयम को वरीयता दी जा रही है।
इसी बीच, ट्रैफिक पुलिस विभाग से देवकीनंदन गुरु के 44 सालों की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जय स्तंभ चौराहे की यातायात व्यवस्था सुधारने में उनकी भूमिका को सभी ने सराहा। उनके मधुर व्यवहार और अनुशासन के कारण वे नागरिकों और सहकर्मियों के बीच प्रिय बने रहे। समारोह में शाल और श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, राजीव गांधी शासकीय जन चिकित्सालय, गंजबासौदा की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र केवट और अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, एक्स-रे प्रिंट, और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है।
गर्भवती महिलाओं को निजी केंद्रों पर जाकर जांच करानी पड़ती है, वहीं एक्स-रे की रिपोर्ट सिर्फ मोबाइल पर दिखा दी जाती है। शौचालयों की नियमित सफाई न होने से संक्रमण और दुर्गंध की समस्या बनी रहती है। AAP ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेन्द्र सिंह भदौरिया, कमलेश कुशवाह, अमित मिश्रा, रानू नामदेव सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।