Hanuman Jayanti 2022 Date । हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती उत्साह के साथ मनाई जाती है। श्रद्धालु इन दिन पूरे भक्ति भाव के साथ महाबली हनुमान की पूजा आराधना करते हैं। इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को मनाई जाएगी और हनुमान जयंती शनिवार को आने वाली है। दरअसल इस साल हनुमान जयंती का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंगबली को समर्पित माना जाता है।
हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 16 अप्रैल को दोपहर 2.25 बजे से प्रारंभ होगी, वहीं पूर्णिमा तिथि 17 अप्रैल को दोपहर 12.24 बजे खत्म होगी. उदय तिथि को हनुमान जयंती का व्रत रखा जाता है, इसलिए 16 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा।
रवि और हर्षना योग में मनेगी हनुमान जयंती
हनुमान जयंती पर इस साल रवि और हर्षना योग बन रहा है। साथ ही हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग भी रहेगा। हनुमान जयंती के दिन सुबह 5.55 से 8.40 बजे तक रवि योग रहेगा। ऐसा माना जाता है कि रवि योग में किया गया कोई भी कार्य शुभ फल देता है। जल्द ही इसका फल भी प्राप्त होता है।
ऐसे करें भगवान हनुमान की पूजा
- हनुमान जयंती पर भगवान को प्रसन्न करने के लिए घी का चौमुखी दीपक जलाएं।
- हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के सामने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- पूजा में गेंदा, कनेर या गुलाब के फूलों का प्रयोग करें।
- हनुमानजी को मालपुआ, लड्डू, केला, अमरूद का भोग चढ़ाना चाहिए।
- हनुमानजी को सिंदूर और चोला जरूर चढ़ाना चाहिए।
- हनुमान जी प्रसन्न होते हैं तो जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'