
Hanuman Jayanti 2022 Upay । हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि को भी भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। रुद्रावतार हनुमान का जन्म श्री विष्णु के राम अवतार के समय सहयोगी के रूप में हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी। हनुमान जयंती पर कई भक्त विधि विधान से व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं। इससे अलावा हनुमान जयंकी पर कई प्रकार के धार्मिक उपाय भी किए जाते हैं और इन्हीं में एक सिंदूर से जुड़ा उपाय हैं, जिसे करने से जातक की जीवन में कई सफलताएं मिलती है और कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।
हनुमान जयंती पर जरूर करें ये उपाय
- हनुमान जयंती के दिन घी में एक चुटकी सिंदूर मिलाकर हनुमान जी पर लेप लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। भक्तों को भय और बाधाओं से बचाता है।
- एक चुटकी सिंदूर में घी मिलाकर स्वास्तिक का चिन्ह बना लें और इसे हनुमान जी के हृदय से लगा कर अपनी तिजोरी में रख लें। फिजूलखर्ची से बचेंगे और आर्थिक लाभ होगा।
- ऐसी युवतियां जिनकी शादी नहीं हो रही है, वह हनुमान जी के चरणों में एक चुटकी सिंदूर लगाकर हनुमान जी से शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें। अपनी मांग में सिंदूर का टीका लगाएं, जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।
- हनुमान जयंती के दिन सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को लगाएं और घर के मुख्य द्वार से शुरू होकर कमरों के दरवाजों पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाकर घर में अनिष्ट शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं।
- परेशानियों से बचने के लिए 5 मंगलवार और 5 शनिवार को हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाकर गुड़-चने का भोग लगाकर गरीबों में बांटे। ऐसा करने से कष्ट दूर होते हैं।
- जो लोग नौकरी की इच्छा रखते हैं, वे हनुमान जी के चरणों में सिंदूर लगाते हैं और एक श्वेत पत्र पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाते हैं। यह पेपर हमेशा अपने पास रखें, सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
- कर्ज से मुक्ति के लिए चमेली के तेल में सिंदूर लगाएं। साथ ही अपनी उम्र के अनुसार पीपल के पत्ते लेकर हर पत्ते पर राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें, कर्ज से जल्द मुक्ति मिलती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'