Hariyali Teej Shubh Muhurat 2023: हरियाली तीज पर माता पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें, जानें शुभ मुहूर्त
Hariyali Teej 2023: पौराणिक मान्यता है कि Hariyali Teej व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 17 Aug 2023 09:45:01 AM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Aug 2023 03:05:27 PM (IST)
Hariyali Teej Shubh Muhurat 2023: पौराणिक मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत करने से पति की उम्र लंबी होती है।HighLights
- हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है।
- सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को Hariyali Teej मनाई जाती है।
- सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि इस साल 19 अगस्त, शनिवार को है।
Hariyali Teej Shubh Muhurat 2023 हिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है और इस दौरान कई महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार मनाए जाते हैं। हर साल सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को Hariyali Teej मनाई जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती है और माता पार्वती की पूजा करती है।
कब है हरियाली तीज (Hariyali Teej Kab Hai)
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि इस साल 19 अगस्त, शनिवार को है। इन दिन सुहागन महिलाएं
हरियाली तीज का त्योहार मनाएंगी। पौराणिक मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत करने से पति की उम्र लंबी होती है। इस दिन कई महिलाएं निर्जला व्रत भी रखती है और पूरे सोलह श्रृंगार करने के बाद भगवान शिव व माता गौरी की पूजा करती है।
अच्छे पति के लिए व्रत रखती है कुंवारी कन्याएं
Hariyali Teej व्रत को सिर्फ
विवाहित महिलाएं ही नहीं रखती है। ऐसी युवतियां भी इस व्रत को कर सकती है, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। पौराणिक मान्यता है कि Hariyali Teej व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को अच्छे वर की प्राप्ति होती है।
Hariyali Teej का शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej Shubh Muhurat 2023)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल हरियाली तीज 18 अगस्त की रात 8.1 मिनट से शुरू होगी और 19 अगस्त की रात 10.19 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 दिन शनिवार को ही मनाई जाएगी। हरियाली तीज पर इस बार रवि योग भी निर्मित हो रहा है। पंचांग के अनुसार रवि योग 19 अगस्त की रात 1. 47 मिनट पर शुरू होगा, जो 20 अगस्त सुबह 5.53 मिनट तक रहेगा।
ऐसे करें हरियाली तीज की पूजा (Hariyali Teej Puja Vidhi)
- सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
- पूजा घर को अच्छे से साफ-सुथरा कर लें।
- पूजा घर में चौकी पर लाल वस्त्र रखकर माता पार्वती, भगवान शिव और गणेशजी की मूर्ति स्थापित करें।
- चौकी के दाहिनी तरफ घी के दीपक जलाएं।
- सभी देवताओं पर रोली और अक्षत का तिलक लगाएं।
- भगवान शिव को धतूरा, चंदन और सफेद रंग के फूल अर्पित करें।
- माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
- भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती को भोग अर्पित लगाएं।
- इसके बाद हरियाली तीज व्रत की कथा अच्छे से वाचन करें।
- कथा समाप्ति के बाद आरती करके प्रसाद वितरण करें।
माता पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें
- पूजा के दौरान माता पार्वती का अच्छे से श्रृंगार करना चाहिए और पूजा के दौरान इन चीजों को जरूर चढ़ाना चाहिए।
- हरे रंग की साड़ी और चुनरी
- सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, माहौर
- खोल, कुमकुम, कंघी
- बिछुआ, दर्पण
- मेहंदी, इत्र
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'