Hartalika Teej 2021 Date: सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस दिन महिलाएं हरतालिका व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करती हैं। इस साल Hartalika Teej किस दिन है, इसको लेकर दो मत सामने आ रहे हैं। कुछ लोग 8 सितंबर (बुधवार) को बता रहे हैं तो कुछ लोग 9 सितंबर (गुरुवार) को। महिलाएं दुविधा में हैं कि वे किस दिन व्रत रखें। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि पंचांग के अनुसार तृतीया दो दिन है। यह तिथि बुधवार 8 सितंबर तड़के 3 बजकर 59 मिनट से लग जाएगी और अगले दिन 9 सितंबर की रात 2 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। इसके अगले दिन यानी 10 सितंबर को चतुर्थी तिथि लगेगी और पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। अधिकांश ज्योतिषाचार्यों का मत है कि हरतालिका तीज 9 सितंबर (गुरुवार) को मनाई जाना चाहिए। उस दिन प्रातःकाल का मुहूर्त 06:02:40 से 08:32:55 तक है और इसी 2 घंटे 30 मिनट की अवधि में पूजा की जाना चाहिए। इस दिन विधि विधान से व्रत रखें, पूजा करें, व्रत कथा सुनें और मन ही मन भगवान शिव और मां पार्वती का स्मरण करें।
Hartalika Teej puja samagri: पूजा में जरूर शामिल करें ये सामग्री