Hartalika Teej Upay: पंचांग के अनुसार हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज मनाई जाती है। इस बार हरियाली तीज का व्रत और पूजन मंगलवार, 30 अगस्त को है। हरतालिका तीज का व्रत महिलाएं पति के स्वस्थ और लंबी आयु के लिए रखती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे जीवन साथी के लिए व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज के दिन कुछ उपाय करने से विवाह संबंधी समस्या दूर होती हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानते है।
हरतालिका तीज के दिन करें ये उपाय
- अगर विवाह नहीं हो रहा है, तो हरतालिका तीज के दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर 21 बेल पत्र चढ़ाएं। पूजा के बाद शिवलिंग को बेल के पेड़ के नीचे रख दें। इसके बाद देवी कात्यायिनी के विवाह मंत्र (कात्यायिनी महामाये महायोगिनीधीश्वरी नन्द गोपसुतं देवी पतिं में कुरु ते नमः) का 108 बार जाप करें।
- अगर पति-पत्नी के बीच प्रेम ने हो तो दोनों को तीज की शाम को शिव-पार्वती के मंदिर में शुद्ध घी के 11 दीपक जलाना चाहिए। साथ ही प्रार्थना करनी चाहिए कि उनके जीवन में प्रेम बढ़ें।
- विवाह में बाधाएं आ रही है, तो ब्राह्मण कन्या को वस्त्र और मिष्ठान भेंट करें। ऐसा करने से विवाह संकट दूर होगा।
- हरितालिका तीज के दिन खीर बनाकर भगवान को भोग लगाएं। अगले दिन पति-पत्नी इस प्रसाद को एक कटोरी में साथ में खाएं। वैवाहिक सुख बढ़ेगा।
- तीज के दिन सुहाग की चीजें पति के हाथों से पहनें। इससे प्रेम बढ़ेगा।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'