धर्म डेस्क, इंदौर (Hartalika Teej 2024 Wishes): गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले यानी 6 सितंबर, शुक्रवार को हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। साथ ही शिव और मां पार्वती का पूजन किया जाता है।
ज्योतिषाचार्य आचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार, शुक्ल, ब्रह्म और रवि योग की त्रिवेणी व्रत-पूजन को शुभ फल प्रदान करने वाली है। भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है।
पूजा के लिए सुबह का समय उचित माना गया है। यदि किसी कारणवश सुबह पूजा कर पाना संभव नहीं है तो प्रदोष काल में शिव-पार्वती की पूजा की जा सकती है। हरतालिका तीज हरियाली तीज के एक माह बाद आती है। मुख्यतः: इसे गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले मनाया जाता है।
हरतालिका तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं व युवतियां व्रत से एक दिन पहले मध्य रात्रि में बिल्वपत्र का भाग, ककड़ी आदि ग्रहण कर व्रत का संकल्प लेती हैं। इसके बाद अगले दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर कुल परंपरा अनुसार भगवान शिव पार्वती का पूजन करती हैं।
हरतालिका तीज पर पांच प्रहर की पूजन का विधान है। साथ ही रात्रि जागरण का विशेष महत्व बताया गया है। इसी धर्मपरंपरा व शास्त्रीय मत के अनुसार महिलाएं सखी सहेलियों के साथ व्रत करती हैं। शनिवार तड़के ब्रह्म मुहूर्त में बालू रेत से निर्मित शिवलिंग का विसर्जन कर व्रत को पूर्णता प्रदान की जाती है।
आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
घर आपके खुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हरतालिका तीज 2024 की शुभकामनाएं।
—--------------
शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएंगे मिलकर सब हरितालिका तीज का त्यौहार।
हरितालिका तीज 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
—-------------
देवी पार्वती और भगवान शिव आपके जीवन को प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें।
हरितालिका तीज 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
—-------------
पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार।
Happy Hartalika Teej 2024
—-------------
कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था।
—--------------
आयो रे तीज आयो,
मन में उमंग और दिल में तरंग लायो।
हैप्पी हरितालिका तीज 2024
—------------------
पेड़ों पर झूले
हंसी की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार।
—--------------
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाये तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
—-------------------
आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले!
तीज के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख-शांति मिलती रहे।
—--------------
मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,
इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
—--------------------
भादो लाया है तीज का त्योहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।
Happy Hartalika Teej 2024
—--------------
चंदन की खुशबू और बादलों की हो फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार।
—--------------
आज आया तीज का त्यौहार
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
और सोलह श्रृंगार!
—--------------
हरितालिका तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है!
हरितालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।
—-------------
आज का दिन मां पृथ्वी
मुझे शक्ति और भक्ति दें
ज्ञान और बुद्धि दें,
रूप और रंग दें,
पिया का संग दें।