ब्यूरो, अयोध्या। Holi 2024: 22 जनवरी को भव्य आयोजन के साथ अयोध्या में रामलला विराजित किया गया था। अब रामलला की यह पहली होली होगी। इसके लिए भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि राम मंदिर में कब होली मनाई जाएगी। इस विषय पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, प्रधान अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास से मंत्रणा कर रहा है। मंदिर में होली को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। हर दिन रामलला की मनमोहक तस्वीरें सामने आती हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें नित्य नई पोशाक धारण कराई जाती है।
राम मंदिर में यदि सोमवार को होली मनाई गई, तो रामलला को श्वेत पोशाक पहनाई जाएगी। वहीं, यदि मंगलवार को होली मनाई जाती है, तो रामलला को लाल पोशाक धारण कराई जाएगी। रामलला के साथ विराजित अन्य भाइयों के लिए भी नए वस्त्र और आभूषण तैयार किए गए हैं। विशेष वस्त्र पहनाने के साथ-साथ रामलला को हथेली के ऊपरी हिस्से और चरणों पर गुलाल लगाया जाएगा। प्रधान अर्चक सत्येंद्र दास ने बताया कि होली का आरंभ श्रृंगार आरती से पूर्व रामलला को गुलाल अर्पित कर किया जाएगा।
Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra shares pictures of the idol of Ramlalla and the devotees at Ram Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh. This is the first #Holi after the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/kec5OkX08G
— ANI (@ANI) March 24, 2024
रामलला को अर्पित किया जाने वाला गुलाल एनबीआरआइ लखनऊ के कचनार के फूलों तथा गोरखनाथ पीठ में चढ़ाए गए फूलों से बनाया गया है। इसके बाद मध्याह्न राजभोग और संगीत संध्या के साथ होली का उत्सव पूरा किया जाएगा। मर्यादा के अनुरूप रामलला को पुनः रंग नहीं लगाया जाएगा। रामलला के राजभोग के लिए दो क्विंटल गुझिया सहित रसगुल्ला, दाल, चावल, पूरी, सब्जी, खीर आदि व्यंजन बनाए जाएंगे।