नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। इस बार रथ यात्रा के दर्शन में भक्तजनों को सैलाब देखने को मिलेगा। आषाढ़ शुक्ल द्वितीया पर शुक्रवार को आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी चौराहा से दोपहर 2 बजे इस्कॉन मंदिर की जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra Preparation) निकलेगी।
मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव पूजा अर्चना कर रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा में पहली बार पुलिस बैंड शामिल होगा। करीब पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की जाएगी। यात्रा में शामिल भक्त रमैया भक्त मंडल के सदस्य झांझ डमरू की मंगल ध्वनि से भक्तों को भावविभोर करेंगे। यात्रा में हाथी, घोड़े, बैलगाड़ी आदि शामिल रहेंगे। अहीर, गोंड व कोरकू जनजाति के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देते निकलेंगे। यात्रा में पहली बार धर्म, कला व संस्कृति का अद्भुत समागम देखने को मिलेगा।
पीआरओ राघव पंडित दास प्रभु ने बताया इस्कॉन मंदिर, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ तथा फेडरल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में निकालने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस बार ऐतिहासिक होगी। भगवान जगन्नाथ का राजसी वैभव व लोक संस्कृति की झलक पाकर भक्त चकित रह जाएंगे। दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भगवान जगन्नाथ का पूजन करेंगे। इसके बाद सामाजिक समरसता का प्रतीक 'छेरा पहनरा' (सोने की झाड़ू से मार्ग बुहारना) की परंपरा का निर्वहन करते हुए यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
कृषि उपज मंडी चौराहा से शुरू होकर यात्रा कोयला फाटक, चामुंडा चौराहा, फ्रीगंज ओवरब्रिज, टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा, देवास रोड होते हुए कालिदास अकादमी में बनाई गई गुंडिचा नगरी पहुंच कर संपन्न होगी। यहां भगवान जगन्नाथ नौ दिन विश्राम करेंगे। यहां से 5 जुलाई को वापसी रथ यात्रा निकलेगी, जो प्रमुख मार्गों से होकर इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद भगवान को मंदिर में विराजित किया जाएगा। फिर एक साल तक भक्तों को यहीं भगवान के दर्शन होंगे।
जगन्नाथ उत्सव में यह खास कालिदास अकादमी स्थित गुंडिचा नगरी में 27 जून से 5 जुलाई तक आयोजित जगन्नाथ उत्सव में इस्कॉन के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्रीमद् भक्ति वृहद भागवत स्वामी, सार्वभौम प्रभुश्री तथा वृंदावन के श्रीकृष्ण प्रभुजी भक्तों को कथा सुनाएंगे। इसके साथ 28 जून को प्रसिद्ध गायिका डॉ.वाणी साठे तथा 29 जून को मैथिली ठाकुर भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगी। नौ दिन में 18 संस्थान के कलाकार नृत्य तथा 8 संस्था के कलाकार संगीत की प्रस्तुति देंगे। 27 जून को कार्तिक चौक स्थित जगदीश मंदिर से खाती समाज की जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेगी। सुबह 8 बजे भगवान का महाअभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण होगा। दोपहर 2 बजे रथ यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से समाजजन उज्जैन आएंगे।