धर्म डेस्क, इंदौर। Kanwar Yatra 2024: हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव की पूजा करने के लिए समर्पित माना जाता है। हर साल सावन के महीने में हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगा नदी से जल लेकर अपने आसपास के मंदिरों में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा करने वाले भक्त कांवड़िए या भोला कहलाते हैं। कांवड़ यात्रा में कांवड़िए पैदल और वाहनों से भी यात्रा करते हैं। हर साल सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरू होती है और सावन महीने की त्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव को जल चढ़ाया जाता है।
सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त को खत्म होगा। 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। ऐसे में इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होगी। यह सावन शिवरात्रि पर समाप्त होगी। सावन माह की त्रयोदशी तिथि को पड़ने वाली शिवरात्रि इस बार 2 अगस्त को है। इस दिन सभी कांवड़िए जल लेकर आते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'