Kharmas 2022-23: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरू होने वाला है। इस साल दिसंबर के महीने में शादी, सगाई के कई शुभ मुहूर्त हैं। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया की इस माह में शादी, सगाई, मुंडन और गृह प्रवेश व नए व्यापार जैसे सभी प्रकार के शुभ कार्य के लिए कई शुभ तिथियां 15 दिसंबर तक रहेगी। 16 दिसंबर के बाद से खरमास शुरू हो रहा है, जो 14 जनवरी 2023 तक रहेगा। हिंदू धर्म में खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसे में यदि आप अपने बच्चों की शादी, सगाई की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए 15 दिसंबर तक शुभ समय है।
विवाह के लिए अनुकूल तिथियां द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, एकादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि विवाह के लिए शुभ होती है। विवाह के समय शुक्र और बृहस्पति तारा उदय होना चाहिए। 23 नवंबर को शुक्र तारा उदय हो चुका है। और गुरु भी 23 नवंबर को ही मार्गी हुए है। इस समय सभी वाटिका व होटल भरे होने के कारण कही भी जगह खाली नही है। जगह न मिलने के कारण लोग गार्डन व खाली पड़ी जगह पर टेंट लगा कर विवाह कर रहे है। इस समय बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है सभी विवाह से संबंधित वस्तुएं के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है। इन 15 दिनों में व्यापार जोरों पर रहेगा।
दिसंबर माह में शादी के लिए कुछ ही मुहूर्त शेष है
6 दिसंबर 2022, मंगलवार
7 दिसंबर 2022, बुधवार
9 दिसंबर 2022, शुक्रवार
नया व्यापार शुरू करने के लिए दिसंबर 2022 में शुभ मुहूर्त
दिसंबर माह में नया व्यापार शुरू करने के शुभ मुहूर्त है इन दिनों लोग अपना नया व्यापार, दुकान का प्रारम्भ कर सकते है।
5 दिसंबर, सोमवार
15 दिसंबर, गुरुवार
24 दिसंबर, शनिवार
29 दिसंबर, गुरुवार
दिसंबर 2022 में संपत्ति खरीदने के शुभ मुहूर्त
8, 9, 15, 16, 22, 23, 29, 30
दिसंबर 2022 में वाहन खरीदी के शुभ मुहूर्त
7, 8, 9, 11, 12, 18, 19, 21, 25, 28, 30
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close