Mahashivratri 2021: देशभर धूमधाम और पूरी श्रद्धा के साथ महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। हर कोई भगवान भोलेनाथ को पसन्न कर उनकी कृपा पाना चाहता है। इस बीच, यह भी जरूरी है कि भगवान शंकर की सही ढंग से पूजा की जाए। उनके सही नामों का जप किया जाए। यूं तो 'ऊं नम: शिवाय' दुनिया का सबसे शक्तिशाली मंत्र है, लेकिन इसके अलावा भी भगवान शिव के 108 नाम है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि Mahashivratri के दिन भगवान शंकर के इन 108 नामों का जाप करने से हर मनोकामना पूरी होती है। महाशिवरात्रि के दिन स्नान तथा नित्यकर्मों से निपकर नजदीकी मंदिर जाएं, भगवान शिव को जल चढ़ाएं, धूप दीप अगरबत्ती लगाएं और एक स्थान पर बैठकर इन नामों का जाप करें। जो लोग कोरोन काल में घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वे घर में ही इन नामों का जाप करें।
Mahashivratri 2021: 108 Names of Lord Shiva
यहां भी क्लिक करें: महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये खास Messages, पाएं भोलेबाबा का आशीर्वाद