Mangla Gauri Vrat 2023: शिव पूजा के लिए जैसे सावन का हर सोमवार बहुत मायने रखता है, वैसे ही मां पार्वती की आराधना के लिए सावन का हर मंगलवार महत्वपूर्ण माना गया है। श्रावण महीने के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है। सुहागिन महिलाएं पति और संतान की लंबी आयु के लिए ये व्रत रखती हैं। इस साल सावन का महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू होगा और इसकी समाप्ति 31 अगस्त को होगी। आइए जानते हैं इस बार मंगला गौरी व्रत कब है।
इस साल सावन 4 जुलाई को शुरू हो रहा है, इस दिन मंगलवार है। इसीलिए साल का पहला मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई को ही रखा जाएगा। इस साल अधिक मास होने की वजह से सावन 58 दिन यानी लगभग 2 महीने का होगा, इसीलिए सावन के महीने में कुल 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे।
सावन के हर मंगलवार को मां मंगला गौरी की उपासना करने वालों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। विवाहित स्त्रियों के लिए ये व्रत बहुत खास होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। कुंवारी लड़कियां मनभावन पति पाने के लिए शिव को पूजती हैं और माता गौरी की पूजा अखंड सौभाग्य के लिए की जाती है। अगर शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी आ रही है तो माता मंगला गौरी व्रत करना शुभफलदायी होता है।
मंगलवार के दिन ब्रह्म महूर्त में उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ कपडे़ धारण करें। इस दिन गुलाबी, हरा, पीला या लाल रंग के वस्त्र पहनें। पूजा घर की साफ सफाई कर उत्तर-पूर्व दिशा में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर माता गौरी की तस्वीर को विराजमान करें। माता को पूजा-अर्चना के दौरान उन्हें लौंग, सुपारी, नारियल, इलायची और मेवा-मिठाई आदि चढाएं। इस दौरान माता की व्रत कथा जरूर पढ़ें और फिर आरती के साथ ही पूजा का समापन करें। इस दिन सुहागिनों को श्रृंगार दान करना काफी शुभ माना जाता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'