Kharmas 2022: खरमास 16 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुका है। सनातन धर्म में खरमास को अशुभ माना जाता है। यह वजह है कि पूरे एक महीने तक किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों में पूरी तरह से रोक लग जाती है। आइये जानते हैं कि खरमास के बाद शादी-समारोह के लिए शुभ मुहूर्त कब से शुरू होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार खरमास पूरा होने के बाद 17 जनवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक कुल 28 ऐसे शुभ मुहूर्त रहेंगे। जिनमें शादी-समारोह के कार्यक्रम संपन्न होंगे। 14 जनवरी 2023 को खरमास के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तब सूर्य की स्थिति शुभ मानी जाएगी। वर्तमान समय में सूर्य धनु राशि में हैं।
17, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी की तिथियों पर विवाह मुहूर्त का शुभ योग बन रहा है।
1, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 फरवरी में विवाह शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं।
1, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14 मार्च को विवाह करना शुभ रहेगा. 15 मार्च 2023 से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके कारण पुनः खरमास लग जाएगा।
अप्रैल 2023 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कोई नहीं है।
6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, और 30 मई तक विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।
1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, और 27 जून यानी इस महीने के कुल 11 शुभ दिन रहेंगे।
ज्योतिष गणना के अनुसार जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शादी व अन्य कार्यों के लिए कोई शुभ दिन नहीं है। नवंबर और दिसंबर में शुभ तिथि है।
नवंबर 2023 में 23 नवंबर, 24, 27, 28, 29 नवंबर यानी कुल 5 शुभ दिन है।
दिसंबर 2023 में 5 दिसंबर, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।
New Year Tips: नए साल में घर ले आएं ये चीजें, खुशियों से भर जाएगा घर
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'