Matangi Jayanti 2023: मातंगी जयंती के दिन इस विधि से करें पूजा, मनचाही इच्छा होगी पूरी, कार्य होंगे सिद्ध
Matangi Jayanti 2023: इस साल मातंगी जयंती 20 अप्रैल 2023, रविवार के दिन मनाई जाएगी। ...और पढ़ें
By Arvind DubeyEdited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 21 Apr 2023 01:07:57 PM (IST)Updated Date: Fri, 21 Apr 2023 01:07:57 PM (IST)
Matangi Jayanti 2023: Matangi Jayanti 2023: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मातंगी जयंती मनाई जाती है। इस साल मातंगी जयंती 20 अप्रैल 2023, रविवार के दिन मनाई जाएगी। मातंगी जयंती के दिन संगीत की अधिष्ठात्री, दस महाविद्याओं की देवी माता मातंगी की पूजा करने का विधान है। मान्यताओं के अनुसार देवी मां की उपासना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और जीवन में सुख-शांति आती है। आइए जानते हैं मातंगी देवी पूजा विधि और महत्व के बारे में-
जानें क्या है मां मातंगी की पूजा विधि
मातंगी जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और मातंगी देवी का ध्यान करें। इसके बाद सूर्यदेव को अर्ध्य दें और फिर पूजा घर को गंगाजल से शुद्ध करें और एक चौकी पर मां की प्रतिमा स्थापित करें। प्रतिमा स्थापित करने के लिए मां को वस्त्र, श्रृंगार और सामान भेंट करें। माता को सामग्री अर्पित करने के बाद उन्हें पूजा में फल,फूल, दीप, अक्षत और कुमकुम आदि समर्पित करें। आखिर में मां मातंगी की आरती करें और अपनी मनोकामना लिखकर चौकी पर रख दें।
ऐसे करें मां मातंगी देवी ध्यान
श्यामांगी शशिशेखरां त्रिनयनां वेदैः करैर्विभ्रतीं,
पाशं खेटमथांकुशं दृढमसिं नाशाय भक्तद्विषाम् ।
रत्नालंकरणप्रभोज्जवलतनुं भास्वत्किरीटां शुभां,
मातंगी मनसा स्मरामि सदयां सर्वाथसिद्धिप्रदाम् ।।
जानें मातंगी जयंती का महत्व
इस दिन मां के मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। मातंगी जयंती के दिन माता की पूजा अर्चना कर व्रत उपवास रखने वाले व्यक्ति को मां मातंगी की पूजा करता है, उसे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और पूजा करने वालों के सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और व्यक्ति को सुख-शांति और धन की भी प्राप्ति होती है।