Mokshda ekadashi 2022: हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है, जो कि इस बार 3 दिसंबर के दिन पड़ रही है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत रखने से विष्णु पूजन करने से समस्त दुखों का नाश होता है और पापों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही विष्णु भक्त के रुप में वैकुंठ में जगह भी प्राप्त होती है। लेकिन आपको बता दें कि मोक्षदा एकादशी के दिन व्यक्ति को कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है और कुछ विशेष नियमों का भी पालन करना पड़ता है। तो आइए जानते हैं इस दिन क्या करें और क्या ना करें। जिससे आपको व्रत का पूरा फल भी मिल सके और भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त हो सके।

मोक्षदा एकादशी के दिन ना करें इन चीजों का सेवन

- मोक्षदा एकादशी के दिन उन चीजों को खाने की मनाही है, जिनसे जीव-जंतु की हत्या की गई है। इसके अलावा आप इस दिन कंद वाली चीजें जैसे फल खा सकते हैं। लेकिन इस दिन प्याज, लहसुन, मसूर की दाल, चावल और बैंगन सहित तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।

- मोक्षदा एकादशी के दिन व्रत रखना चाहिए और बुराइयों से बचना है और भगवान विष्णु की पूजा करें।

- इस दिन विष्णु की छवि को याद करते हुए उनके मंत्रों का जाप करें और कथा सुनें।

मोक्षदा एकादशी पूजा विधि

- मोक्षदा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

- इसके बाद भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें और उन्हें तुलसी दलव फूल अर्पित करें

- अगर संभव हो तो इस दिन व्रत रखें और भगवान की आरती करें।

- इसके बाद भगवान को भोग लगाएं, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का ही भोग लगाएं।

- इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें।

Posted By: Sandeep Chourey

rashifal
rashifal
  • Font Size
  • Close