नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और मंदिर परिसर का फूलों से मनमोहक शृंगार किया गया। सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के साथ ही सजावट को निहार रहे है। ज्योतिर्लिंग के मूलस्वरूप का रजत मुकुट के साथ दोपहर में फूल, भांग और सूखे मेवों से शृंगार किया जाएगा।
सोमवार को सुबह साढ़े चार बजे मंदिर के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रहे है। सोमवार को परंपरा अनुसार भगवान ओंकारेश्वर और भगवान ममलेश्वर को पालकी में सवार कर नगर भ्रमण और नौकाविहार करवाया जाएगा।
दोपहर तीन बजे मंदिर से भगवान ओंकारेश्वर पालकी में विराजमान होकर कर नर्मदा किनारे कोटीतीर्थ घाट पहुंचने पर पंडित राजराजेश्वर दीक्षित के आर्चायरत में भगवान का पूजन व और अभिषेक होगा। इसके पूर्व मंदिर में भोग आरती के समय पांच क्विंटल मिष्ठान का भोग लगाया गया।
भगवान ममलेश्वर का भी गोमुख घाट पर पूजन-अभिषेक हुआ। इसके बाद भगवान ओंकारेश्वर नौका विहार कर गोमुख घाट पहुंचेंगे। यहां से दोनों सवारियां बालवाड़ी से पैदल जेपी चौक जाएंगे। रात करीब साढ़े नौ बजे भगवान वापस मंदिर लौटेंगे।
दोपहर में परंपरा अनुसार ढोल-ढमाके और जयघोष के साथ पालकियां ओंकारेश्वर और ममलेश्वर मंदिर से घाटों की ओर प्रस्थान करेंगी। घाटों पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके पश्चात बाबा भोलेनाथ को मां नर्मदा में नौका विहार कराया जाएगा।
यह यात्रा गोमुख घाट से होते हुए बलवाड़ी, पुराना बस स्टैंड,मुख्य मार्ग होते हुए देर रात जेपी चौक पहुंचेगी। जेपी चौक से ममलेश्वर की सवारी ममलेश्वर मंदिर की ओर झूला पुल पार कर मांधाता क्षेत्र होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी। श्रावण में निकलने वाली सवारी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह से शामिल होगे।
श्रावण मास की भीड़ और धार्मिक यात्रा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रमुख स्थलों पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम शिवम प्रजापति, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, एसडीओपी मनोहर गवली,थाना प्रभारी अनूप सिंधिया, सीएमओ संजय गीते, तहसीलदार गजानन चौहान, उदय मंडलोई के अलावा कलेक्टर ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी श्रावण में व्यवस्थाओं के लिए लगाई है।
रविवार और सोमवार को लगभग 300 पुलिस जवान, होमगार्ड और गोताखोर ओंकारेश्वर में तैनात किए गए हैं। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुनील भावसार और उनकी टीम द्वारा लगातार निगरानी कर रही है।