धर्म डेस्क, इंदौर। Paush Month Vrat Tyohar 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार दसवें महीने को पौष माह कहा जाता है। यह महीना मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है। पौष माह को पूस माह भी कहा जाता है। पौष माह में पितरों और भगवान सूर्य की पूजा करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि पौष माह में भगवान सूर्य की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। इस बार पौष माह 27 दिसंबर से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा। पौष माह में सफला एकादशी, संकष्टी चतुर्थी, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत और पौष अमावस्या जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। आइए, जानें पौष माह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की सही तिथियां।
पौष माह में भगवान सूर्य की पूजा करने की परंपरा है। इस माह में सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। मान्यता है कि पौष माह में पितरों को पिंडदान करने से उन्हें बैकुंठ की प्राप्ति होती है। इससे पितरों की आत्मा को शांति भी मिलती है। इस महीने में भगवान सूर्य को जल चढ़ाने से बल, बुद्धि और धन प्राप्त होता है। इस महीने में गरीबों को गर्म कपड़े आदि चीजों का दान करना चाहिए।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'