धर्म डेस्क। भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025 date) हर साल सावन की पूर्णिमा तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार 2025 में यह सवाल सभी के मन में है कि रक्षाबंधन 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? क्या भद्राकाल का साया रहेगा और राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त क्या होगा? आइए जानते हैं ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इस साल का पूरा विवरण।
पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि इस बार 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2:14 बजे शुरू होगी और 9 अगस्त को दोपहर 1:34 बजे समाप्त होगी। पूर्णिमा तिथि का उदयकाल 9 अगस्त को पड़ रहा है। इसलिए, रक्षाबंधन का पर्व इस दिन ही पूरे देश में मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, भद्राकाल 8 अगस्त की रात को ही समाप्त हो जाएगा। इसका मतलब है कि 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा और बहनें दिनभर भाई को राखी बांध सकती हैं।
राखी बांधने का शुभ समय 9 अगस्त को पूरे दिन उपलब्ध रहेगा। खासकर ये मुहूर्त सबसे ज्यादा शुभ माने गए हैं-
सुबह का मुहूर्त: 9 अगस्त को सुबह 5:35 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 बजे से 12:53 बजे तक
प्रदोष काल मुहूर्त: शाम 7:19 बजे से रात 9:24 बजे तक
इन मुहूर्तों में बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना कर सकती हैं।