Raksha Bandhan Upay: रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भाई-बहन के रिश्ते में आ जाएगी दरार
रक्षाबंधन पर इस बार पांच ग्रहों की ऐसी स्थिति के कारण बुधादित्य, वासरपति और शश योग भी बन रहा है। 700 साल के बाद ऐसा संयोग बना है।
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Tue, 29 Aug 2023 11:51:30 AM (IST)
Updated Date: Wed, 30 Aug 2023 09:31:44 AM (IST)
raksha bandhan upayHighLights
- रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त मनाया जाएगा।
- रक्षाबंधन के दिन पंच महायोग बन रहा है।
- रक्षाबंधन के दिन कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए।
Raksha Bandhan Upay: रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। भद्रा के कारण 30 अगस्त को दिनभर मुहूर्त नहीं है और रात में राखी बांधी जाएगी। यही कारण है कि कुछ लोग 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाएंगे।
रक्षाबंधन के दिन ध्यान रखें ये बातें
- गलती से भी भद्रा काल में अपने भाई को राखी न बांधें। माना जाता है कि इससे संकट काल आता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुासर, रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी और उसी साल प्रभु श्रीराम ने रावण का वध किया था।
भाई को प्लास्टिक, खंडित या अशुभ चिह्न वाली राखी ना बांधें। राखी का रंग काला नहीं होना चाहिए। काला रंग अशुभ माना जाता है।
रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट दें, लेकिन इसका चयन भी सोच समझकर करें। धारदार या नुकीली चीजें भेंट न करें। ना ही कभी कांच की चीज, रुमाल और जूते-चप्पल गिफ्ट में दें।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'