मान्यता है कि जो इस महीने रमा एकादशी का व्रत रखता है व श्रीहरि की पूजा अर्चना करता है लक्ष्मी की कृपा तो प्राप्त होती ही है साथ ही उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है और आरोग्य की भी प्राप्ती होती है। आइए जानते हैं इस साल कब है रमा एकादशी का व्रत, मुहूर्त और महत्व.
कब है रमा एकादशी जानें तारीख?
इस साल रमा एकादशी 21 अक्टूबर 2022, शुक्रवार को पड़ रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी तिथि 20 अक्टूबर 2022 को शाम 04 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन 21 अक्टूबर 2022 को शाम 05 बजकर 22 मिनट पर होगा।
व्रत पारण समय - सुबह 06.30 - सुबह 08.45 (22 अक्टूबर 2022)
द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय - शाम 06.02 (22 अक्टूबर 2022)
रमा एकादशी व्रत कैसे करें
– रमा एकादशी व्रत दशमी तिथि से शुरू करें।
– इसके बाद एकादशी तिथि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के सामने रमा एकादशी व्रत करने का संकल्प लें।
– इसके बाद श्री विष्णु और मां लक्ष्मी को धूप, दीप कर नैवेद्य लगाएं।
– भगवान विष्णु के साथ माता महालक्ष्मी के मंत्रों का कम से कम 108 बार पाठ करें।
– शयन भोग अर्पण करें और रात को भगवान के भजन करते रहें।
– द्वादशी के दिन एकादशी व्रत का पारण कर जरूरतमंदों को फल, चावल आदि दान करें।