Sawan 2025: गलती से टूट गया सावन सोमवार व्रत? तुरंत अपनाएं ये उपाय
सावन में सोमवार के व्रत( Sawan Somwar vrat) के दौरान आपको तमाम नियमों का पालन करना होता है। अगर आप थोड़ी भी गलती करते हैं आपका व्रत टूट सकता है। चलिए, आपको बताते हैं कि अगर व्रत टूट गया है तो आपको क्या करना चाहिए।
Publish Date: Sat, 19 Jul 2025 12:23:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Jul 2025 12:23:05 PM (IST)
गलती से टूट गया सावन सोमवार व्रत तो क्या करना चाहिए Monday FastHighLights
- सावन में सोमवार के व्रत के दौरान रखनी चाहिए सावधानी।
- व्रत टूट जाए तो आपको कुछ नियमो का ध्यान रखना चाहिए।
- अनजाने में सोमवार का व्रत टूटना अपराध नहीं माना जाता है।
धर्म डेस्क, इंदौर। सावन का महीना बड़ा पावन महीना होता है, यह देवाधिदेव महादेव को समर्पित महीना है। इस महीने में भगवान शिव को खुश करने के लिए लिए शिवभक्त तरह- तरह के काम करते हैं। कुछ कांवड़ निकालते हैं तो कुछ व्रत( Sawan Somwar vrat) रखकर आराधना करते हैं। अगर आप व्रत रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखने की जरूरत होती है, अगर आप नियमो का पालन नहीं करते हैं तो आपको व्रत टूट सकता है।
चलिए, आपको बताते हैं कि अगर आप सावन में व्रत रखते हैं और आपका व्रत किसी कारण से खंडित हो जाता है, तो आपको क्या करना चाहिए।
सावन में व्रत खंडित होने पर क्या करना चाहिए
सावन में अगर आपका व्रत खंडित हो जाता है तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना चाहिए।
क्षमा प्रार्थना- अगर गलती से या किसी कारणवश आपका व्रत टूट जाता है तो आपको भगवान शिव से क्षमा मांगनी चाहिए। इसके लिए आप उनके सामने हाथ जोड़कर विनती करें कि यह भूल आपसे अनजाने में हुई है और आगे से इस तरह की गलती न हो इसके लिए आप पूरा ध्यान रखेंगे।
फिर व्रत का संकल्प लें- अगर आपका व्रत किसी कारण से दिन की शुरुआत में ही टूट जाता है और आप अगर शारीरिक और मानसिक तौर पर सक्षम हैं तो आप उसी दिन या अगले सोमवार को फिर से यह व्रत शुरु कर सकते हैं। व्रत के इस नियम को "प्रायश्चित व्रत" के नाम से जाना जाता है।
महामृत्युंजय मंत्र का जाप - व्रत खंडित होने पर आप महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं, यह काफी लाभकारी माना जाता है और भगवान शिव को आप इससे प्रसन्न कर सकते हैं। आप जितना ही इस मंत्र का जाप करते हैं यह आपके लिए उतना ही लाभदायक होता है।
शिवलिंग पर जल चढ़ाएं - व्रत टूटने के बाद आप शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। आप जल के साथ बेल पत्र, धतूरा और शमी पत्र भी चढ़ा सकते हैं, इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
इसके अलावा ये हैं उपाय
अगर आपका व्रत गलती से टूट जाए तो यह अपराध नहीं माना जाता है। आप सावन के अगले सोमवार को फिर से व्रत को शुरू कर सकते हैं। इस दौरान आपको ध्यान रखना चाहिए कि दोबारा पुरानी गलती न हो। अगर आप सोलह सोमवार का व्रत रख रहे हैं और व्रत टूट जाता है तो आप आखिरी सोमवार को व्रत खत्म करते समय विधिवत पूजा करें और ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें।