धर्म डेस्क, इंदौर, Sawan Puja Samagri List. भगवान शिव का प्रिय सावन मास इस बार 11 जुलाई से आरंभ हो रहा है। श्रद्धालु भक्तजन शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-पाठ की तैयारियों में जुट गए हैं। सावन के पहले सोमवार 14 जुलाई को सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी।
शिवभक्त कांवड़ यात्रा निकालेंगे। बाजार में भी गजब की रौनक होगी। फल-फूल से लेकर पूजन सामग्री की दुकानें सजने लगी है। सावन माह में सोमवार के व्रत और विशेष रुद्राभिषेक का महत्व सबसे अधिक माना गया है।
बिलासपुर के शंकर नगर स्थित शिव मंदिर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी बताते हैं कि सावन के सोमवार को शिवलिंग पर स्नान कराकर बेलपत्र, कच्चा दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से अभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस दौरान ओम नमः शिवाय का जप और महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण जरूरी है। गमसानगंज स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, शनिचरी एवं रतनपुर के प्राचीन महामाया शक्तिपीठ स्थित शिवालय में भीड़ देखने को मिलेगी।
भक्तजन भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा और गंगाजल अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। महामाया शक्तिपीठ और वहां के प्राचीन शिव मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाने आएंगे।
कांवड़ यात्रा के लिए भी तैयारियां हो चुकी हैं। श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए शिव मंदिरों तक पहुंचेंगे। शिवभक्तों की टोली डीजे, ढोल-नगाड़ों और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ मंदिरों में पहुंचती है। कांवड़ यात्रा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाए जाएंगे, जहां भक्तों को शरबत, दूध और फल वितरित किए जाएंगे।
सावन के महीने में बेलपत्र, दूध, धतूरा, फूल-मालाओं और पूजा सामग्री की मांग तेजी से बढ़ गई है। फूल विक्रेता समीर कुमार का कहना है कि आम, सेब, केले, नारियल और सीजनल फलों की बिक्री में खासा इजाफा होगा।