Sawan Somwar 2025: शिव आराधना का श्रावण मास आज से शुरू, विशेष संयोग में आएंगे चार सोमवार
Sawan Maas 2025: शिव को प्रिय श्रावण मास की शुरुआत आज से हो रही है, जो पूरे 30 दिन का होगा। इस बार श्रावण मास में चार विशेष सोमवार आएंगे, जिनमें गजकेसरी, बुधादित्य और सर्वार्थ सिद्धि जैसे दुर्लभ योग बनेंगे। शिव मंदिरों में महीनेभर अनुष्ठान होंगे और भगवान का अलग-अलग स्वरूप में मनभावन शृंगार किया जाएगा।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 08:52:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 08:58:03 AM (IST)
श्रावण मास के पहले दिन उज्जैन में भगवान महाकाल का अभिषेक करते पुजारी।HighLights
- पहले सोमवार को गजकेसरी और दूसरे पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि बुधादित्य योग।
- तीसरे सोमवार रवि योग और अंतिम सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा।
- श्रावण के पर्व-त्योहारों में जया पार्वती व्रत, हरियाली तीज और रक्षाबंधन शामिल हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर (Shravan Month 2025)। शिव को प्रिय श्रावण की शुरुआत शुक्रवार को मंगलकारी आयुष्मान, सौभाग्य और प्रीति योग में होगी। इस बार किसी तिथि के क्षय न होने से यह पूरे 30 दिन का होगा। इसमें आने वाले चारों सोमवार को विशेष संयोग बनेंगे जो दिन की शुभता को बढ़ाएंगे। किसी पर गजकेसरी, बुधादित्य तो किसी पर सर्वार्थ सिद्धि एवं अमृत सिद्धि जैसे दुर्लभ योग बनेंगे।
पहले सोमवार पर गणेश और तीसरे पर विनायक चतुर्थी होने पर पिता महादेव और पुत्र गणेश का पूजन साथ होगा। शिव मंदिरों में महीनेभर अनुष्ठान होंगे। भगवान का अलग-अलग स्वरूप में मनभावन शृंगार किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्र से कांवड़ यात्राएं निकलेंगी। ज्योतिर्विद् विनायक त्रिवेदी के अनुसार इस मास में किसी तिथि का क्षय न होने से शिव आराधना के लिए पूरे 30 दिन मिल रहे हैं।
![naidunia_image]()
पहले श्रावण सोमवार को गजकेसरी, दूसरे को सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि बुधादित्य योग, तीसरे सोमवार रवि योग और अंतिम सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा। आचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार मराठी और गुजराती समाज का श्रावण 15 दिन बाद 25 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान सोमवार 28 जुलाई, 4 अगस्त, 11 अगस्त व 18 अगस्त को आएंगे।
![naidunia_image]()
ये रहेंगे श्रावण के चार सोमवार
- 14 जुलाई : पहला
- 21 जुलाई : दूसरा
- 28 जुलाई : तीसरा
- 4 अगस्त : चौथा
मास के पर्व-त्योहार
- 12 जुलाई : जया पार्वती व्रत
- 16 जुलाई : कर्क संक्रांति
- 17 जुलाई : कालाष्टमी
- 23 जुलाई : श्रावण शिवरात्रि
- 24 जुलाई : हरियाली अमावस्या
- 27 जुलाई : हरियाली तीज
- 29 जुलाई : नाग पंचमी
- 5 अगस्त : पुत्रदा एकादशी
- 9 अगस्त : रक्षाबंधन