धर्म डेस्क, इंदौर। Sawan Somwar Vrat Udyapan 2024: जल्द ही सावन का महीना खत्म होने जा रहा है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस साल इसकी शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी। इसका समापन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होने जा रहा है।
इस बार पूरे सावन में कुल पांच सोमवार आए हैं। सावन का आखिरी सोमवार 19 अगस्त को ही रखा जाएगा और इसी के साथ सावन माह की समाप्ति हो जाएगी। कई लोग सावन सोमवार व्रत की समाप्ति उद्यापन के साथ करते हैं। कहा जाता है किसी भी व्रत का विधि-विधान से उद्यापन करने से उस व्रत का पूरा फल मिलता है।
सावन महीने का समापन 19 अगस्त को रात 11:55 पर होगा। उसके बाद भाद्रपद महीना शुरू हो जाएगा। वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन सोमवार का आखिरी व्रत 19 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। 18 अगस्त को सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की क्षय तिथि है, इसलिए पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को ही शुरू होगी। इसके साथ ही भद्रा भी शुरू हो जाती है, जो 19 अगस्त को दोपहर 1:31 तक रहेगी।
अगर आप सावन सोमवार व्रत का उद्यापन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले पूरी सामग्री इकट्ठी कर लें।
शिवजी की प्रतिमा, चंद्र देव की मूर्ति या चित्र, चौकी या लकड़ी का पाटा, रुई, पंचामृत, छोटी इलायची, लौंग, फूल, माला, अक्षत, पान, कुमकुम, गंगाजल, वस्त्र, सुपारी, ऋतुफल, मिट्टी का दीपक, रोली, मौली, धूप, कपूर सफेद और लाल चंदन, केले का पत्ता आम का पत्ता।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'