Solar Eclipse 2023। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की घटनाओं के विस्तृत असर का जिक्र किया गया है। ज्योतिष मान्यता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है और इस कारण सभी जातकों पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है, इसलिए ग्रहण के दौरान और ग्रहण के बाद कुछ विशेष उपाय जरूर करना चाहिए। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगने वाला है और इस दौरान कुछ ज्योतिष उपाय से सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभावों को दूर कर सकते हैं।
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को लगने जा रहा है। इस दिन बता अश्विनी अमावस्या है और सूर्य ग्रहण चित्रा नक्षत्र और कन्या राशि में वलयाकर रूप में लगेगा। यह ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 8.34 बजे लगेगा।
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, आर्कटिक, अटलांटिक, उत्तरी अमेरिका जैसे देशों में आसानी से दिखाई देगा।
यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य देव कमजोर स्थिति में है तो सूतक काल के दौरान नुकीली या धारदार चीज का इस्तेमाल नहीं करें। सूर्य ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए कांसे की एक कटोरी में घी डालें और एक तांबे का सिक्का डाल दें। इस कटोरी में अपना चेहरा देखकर इस घी और सिक्के को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा सूर्य ग्रहण के दिन ही अपने सिर से पैर तक नारियल को 7 बार उतारकर बहती नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। सूर्य ग्रहण के समय आदित्य हृदय स्तोत्र और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ग्रहण के दौरान भोजन करने से बचें। नाखून और बाल काटना भी वर्जित माना जाता है।
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'