नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन की मोहरम् की आशरा मुबारक की वाअज चैन्नई में होगी लेकिन उसका उत्साह इंदौर में भी दिखाई देगा। मोहरम् की 2 से 10 तारीख यानी 27 जून से 5 जुलाई तक 9 दिवसीय वाअज सैफी नगर सहित 28 जगह पर रिले केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शहर के साथ ही अन्य शहरों से समाजजन (मोमिन) आएंगे। इसकी तैयारी को लेकर समाज की विभिन्न कमेटियों की बैठक सैफी नगर में बनाए गए डोम में हुई।
संयोजक खोज़ेमा पेटीवाला ने कहा कि सैयदना ने मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में से इंदौर को सैटेलाइट केंद्र के रूप में चुना। हम अपने घरों और दिलों के दरवाजे खोलकर दुनियाभर से आने वाले करीब 90 हजार मोमिनों का स्वागत कर रहे हैं। हम नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी मेहमानों को अच्छी सुविधा और व्यवस्था मिले। मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया कि इसमें समाजजन अपना कारोबार बंद रखकर शामिल होंगे।
सैफी नगर में मस्जिद और कमेटी हाल में करीब 16 हजार और डोम 22 हजार लोगों वाअज सुनने की व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त सांघी ग्राउंड, बीजलपुर, एज़्ज़ी नगर, महू, अम्मार नगर, नूरानी नगर और बेटमा को प्रमुख केंद्र बनाए गए है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना दाऊदी बोहरा केंद्रों में भी ये प्रवचन स्थानीय स्तर पर प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा कोलंबो में भी एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र पर इनका प्रसारण होगा।
समुदाय के सदस्य अलग-अलग समितियों में संगठित होकर इस आयोजन को सुचारू रूप से चलाने की तैयारियों में लगे हैं। वॉलंटियर्स ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन में प्रशासन की मदद करेंगे। दूसरी टीमें निकलने वाले कचरे को अलग करने और सफाई व्यवस्था संभालने का काम करेंगी। साथ ही समुदाय के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स सभी मेहमानों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएंगे। आशरा मुबारक के दौरान पैग़म्बर मोहम्मद (पीबीयूएच), उनके नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार की शिक्षाओं को याद किया जाता है।