धर्म डेस्क, इंदौर। Vaishakh Amavasya 2024 Date: सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत विशेष महत्व है। इस तिथि पर पितरों की पूजा करने की परंपरा है। इसके साथ ही पितरों का तर्पण और श्राद्ध भी किया जाता है। धार्मिक मत है कि ऐसा करने से पितरों से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। इस बार वैशाख अमावस्या की तिथि को लेकर लोग ज्यादा कंफ्यूज हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वैशाख अमावस्या 8 मई को मनाई जाएगी, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वैशाख अमावस्या 9 मई को मनाई जाएगी। आइए, जानते हैं कि वैशाख अमावस्या किस तिथि किस दिन पड़ रही है।
पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 7 मई को सुबह 11.40 बजे शुरू होगी और 8 मई को सुबह 8.51 बजे समाप्त होगी। ऐसे में वैशाख अमावस्या 8 मई को मनाई जाएगी।
1. ॐ पितृ देवतायै नम:
2. ॐ पितृ गणाय विद्महे जगतधारिणे धीमहि तन्नो पित्रो प्रचोदयात्।
3. ॐ देवताभ्य: पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च
नम: स्वाहायै स्वधायै नित्यमेव नमो नम:
4. गोत्रे अस्मतपिता (पितरों का नाम) शर्मा वसुरूपत् तृप्यतमिदं तिलोदकम
गंगा जलं वा तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'