एजेंसी, लंदन, Shubman Gill News। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। शुभमन गिल की कप्तानी में मिली 336 रनों की जीत इसलिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यहां टीम इंडिया ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और कभी जीत का स्वाद नहीं चखा था।
टीम इंडिया से इसी खराब रिकॉर्ड को देखते हुए इंग्लैंड के कुछ जर्नलिस्ट्स ने भी मैच से पहले ही भारत की हार की भविष्यवाणी करना शुरू कर दी थी। मैच में जीत के बाद मैन ऑफ द मैच करार दिए गए शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुुंचते ही उन्होंने कहा- मैं अपने पसंदीदा जर्नलिस्ट को नहीं देख पा रहा हूं। वह कहाँ है? मैं उसे देखना चाहता था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल ने कहा, मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर यकीन नहीं करता। पिछले 56 सालों में हमने यहां नौ मैच खेले हैं, अलग-अलग टीमें यहां आई हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हम इंग्लैंड में खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। हमारे पास उन्हें हराने और यहां से सीरीज जीतने की क्षमता है। अगर हम सही फैसले लेते रहे और लड़ते रहे तो मुझे लगता है कि यह यादगार सीरीज होगी।
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन निचले क्रम की कमजोर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट नहीं मिलने से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
एजबेस्टन में टीम इंडिया ने बिना बुमराह के जीत हासिल की है। यहां पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में टीम इंडिया ने हर क्षेत्र में इंग्लैंड को मात दी।
गिल ने 269 और 161 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई और टेस्ट क्रिकेट में एक मैच में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए। रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने उनका अच्छा साथ दिया और भारत ने टेस्ट मैच में 1014 रन बनाए।