
Ajinkya Rahane: कभी आईपीएल टीम की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को 2023 की नीलामी में 50 लाख का बेस प्राइस दिया गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें इसी कीमत पर खरीदा। रहाणे ने मौजूदा IPL सीजन में अपने परफॉर्मेंस के दम पर सबका ध्यान खींचा है। उनसे इस प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। रहाणे आईपीएल में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर BCCI ने उनपर भरोसा जताया है। टीम इंडिया में उनकी वापसी हो गई है। WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में रहाणे को चुना गया है। इस खिताबी मुकाबले की कमान रोहित शर्मा संभालते नजर आएंगे। आइए नजर डालते हैं आईपीएल में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन कैसा है। वहीं किन कारणों से टीम में आने के प्रबल दावेदार बनें।
अजिंक्य रहाणे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच खेलने को मिला। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 27 गेंदों में 61 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 गेंदों में 31 रन बनाए। वहीं, रहाणे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ 20 बॉल में 37 रन बनाए।
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 रन ही बना पाए थे। अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 29 गेंदों में 71 रन ठोक दिए थे। उन्होंने इस पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 52.25 की औसत से 209 रन बनाए हैं।
आईपीएल के पिछले कुछ सीजन अजिंक्य रहाणे के लिए निराशाजनक रहे। उन्होंने सीजन 2020 में 9 मुकाबले में 113 रन बनाए थे। रहाणे ने 2021 में दो मैचों में सिर्फ 8 रन बनाए और 2022 में सात मैचों में 133 रन बनाए थे।


अजिंक्य रहाणे ने कई टॉप खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का खिताब दिलाया था। हालांकि पिछले साल टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा। पिछले कुछ सालों से सिर्फ टेस्ट मैच ही खेल रहे हैं। अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए रहाणे ने घरेलू क्रिकेट खेला।
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने आखिरी वनडे 2018 में खेला था। रहाणे ने 90 वनडे मैचों में 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं। वहीं, 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। अजिंक्य मध्य क्रम के अच्छे बल्लेबाज है। साथ ही उन्होंने कई कठिन परिस्थितियों में टीम को जीत दिलाई है। साथ ही रहाणे अच्छे फील्डर भी है। उन्होंने वनडे में 99, टेस्ट में 48 और टी20 इंटरनेशनल में 167 कैच पकड़े हैं। वहीं, 50-50 विश्व कप भारत में होगा। अजिंक्य रहाणे को लगभग सभी पिचों पर खेलने का अनुभव है। उनके होने से टीम को फायदा हो सकता है।
अजिंक्य रहाणे के पास वनडे टीम में जगह पाने का मौका है। वर्ल्ड कप का आयोजन साल के अंत में भारत में किया जाएगा। 2019 की तरह इस साल भी टीम के सामने चौथे स्थान की समस्या है। पिछले तीन सालों में श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाज कर टीम में जगह पक्की कर ली थी। हालांकि, हाल ही में उनकी पीट सर्जरी हुई है। ऐसे में उनके विश्व कप तक फिट होने पर संदेह है।
मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत ने चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया। हालांकि सूर्यकुमार ने निराश किया और तीनों मैचों में खाता खोल नहीं सके। यादव ने अब तक 23 वनडे खेले हैं। वहीं, 24.05 की औसत से 433 रन बनाए हैं।