हेजल ने युवराज के साथ फोटोज पोस्ट कर बताया, सबकुछ ठीक है
भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच के संबंधों में कड़वाहट आ गई है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 03 Apr 2018 08:29:06 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 Apr 2018 10:22:47 AM (IST)

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच के संबंधों में कड़वाहट आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पिछले कुछ दिनों से इस तरह की खबरें सामने आ रही थी, जिसके चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हेजल ने अपने परिवार के साथ फोटोज पोस्ट कर इस तरह की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की। हेजल ने इंस्टा स्टोरी में पति युवराज और सास शबनम की फोटोज शेयर कर यह बताने की कोशिश की कि उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है।
युवराज और हेजल की नवंबर 2015 में बाली में सगाई हुई थी। इसके एक साल बाद 30 नवंबर 2016 को चंडीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब में सिख धर्म के अनुसार इनकी शादी हुई थी। इसके बाद दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की थी। इनका दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ था।
युवी और हेजल की एक कॉमन फ्रेंड के बर्थडे पर 2011 में मुलाकात हुई थी। लेकिन इनके बीच दोस्ती 2014 में हुई।
युवराज की पिछले कुछ समय से किस्मत ही खराब चल रही है और वे टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं। आईपीएल 2018 में भी उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से मामूली रकम पर खरीदा गया। अब युवी और हेजल के बीच संबंधों में कड़वाहट की खबरें सामने आ रही है, यदि ये अलग हो गए तो यह युवराज के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()