Ambati Rayudu को बड़ा झटका, अब अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं कर पाएंगे बॉलिंग
Ambati Rayudu: आईसीसी रेग्युलेशन्स की धारा 4.2 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 28 Jan 2019 02:11:37 PM (IST)
Updated Date: Mon, 28 Jan 2019 02:21:52 PM (IST)

दुबई। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू के किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी करने पर पाबंदी लगा दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनका बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया था और आईसीसी ने 14 दिनों के अंदर उन्हें गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट करवाने को कहा था, लेकिन रायुडू ने ऐसा नहीं किया। आईसीसी रेग्युलेशन्स की धारा 4.2 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
सिडनी वनडे के दौरान हुआ था ऐसा कुछ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अंबाती रायुडू के गेंदबाजी एक्शन पर उंगली उठाई गई थी। अंपायर्स ने रायुडू के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रनों से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी।
रायुडू पार्टटाइम ऑफस्पिन गेंदबाजी करते हैं। रायुडू नए तरह के एक्शन से गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने 2 ओवरों में 13 रन दिए थे। रायुडू ने इस मैच के पहले ओवर में मात्र तीन रन दिए थे लेकिन दूसरे ओवर में उनकी पिटाई हुई। उस्मान ख्वाजा ने उनके अगले ओवर में दो बाउंड्री लगाई थी।
रायुडू 46 वनडे मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं। वे 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 10 और 151 लिस्ट मैचों में 13 शिकार कर चुके हैं।
मैच के अंपायर्स ने इस मामले की रिपोर्ट मैच रैफरी को जिसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन को इस बात से अवगत करा दिया गया था।