Angelo Mathews Final Request To ICC: श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 118 टेस्ट मैचों के बाद विदाई लेने की तैयारी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में समानता की मांग की है। उन्होंने आईसीसी के सामने स्पष्ट मांग रखते हुए कहा कि हमें और भी ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने दें।
उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मुकाबले बाकी अन्य देशों के टेस्ट मैचों की संख्या पर चिंता व्यक्त की। इस पर उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह काफी दुखद है। मेरा मतलब है कि युवा पीढ़ी ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आग्रह कर रही है। टेस्ट क्रिकेट निश्चित रूप से क्रिकेट का शिखर है। हम सभी को अधिक टेस्ट के लिए प्रयास करना चाहिए। ये लोग टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।'
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा सायकल में ऑस्ट्रेलिया को 22, इंग्लैंड को 21 और भारत को 18 टेस्ट खेलने हैं। इन तीनों के मुकाबले श्रीलंका को अगले दो साल में सिर्फ 12 टेस्ट खेलने हैं, जो बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से सबसे कम है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: करुण नायर का चौंकाने वाला खुलासा, बताया किसने दी थी संन्यास की सलाह
मैथ्यूज ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर देश को एक साल में कम से कम 10 मैच होने चाहिए। इंग्लैंड, भारत या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें साल में 15 से ज्यादा मैच खेल रही हैं। हम क्यों नहीं खेल सकते? हम खेल सकते हैं। अगर हम लगातार प्रयास करते रहें तो हमें खेलना ही होगा। हमने वर्ल्ड कप जीते हैं। हमने एक देश के तौर पर क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और हम ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड की तरह ही टेस्ट क्रिकेट खेलने के हकदार हैं।'
38 साल के इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 16 शतक और 45 फिफ्टी के दम पर 8167 रन बनाए हैं। वह श्रीलंका की ओर से टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।