कुंबले आईसीसी हॉल ऑफ फेम में
अनिल कुंबले को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। यह सम्मान पाने वाले अनिल चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 19 Feb 2015 03:21:58 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Feb 2015 03:23:04 PM (IST)

नई दिल्ली। टेस्ट और वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। यह सम्मान पाने वाले अनिल चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि कुंबले को रविवार को मेलबर्न में सम्मानित किया जाएगा, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। कुंबले को पारी के अंतराल में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान उन्हें याद के रूप में कैप मिलेगी।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुंबले ने कहा- इस सम्मान को हासिल करना वास्तव में गर्व की बात होगा। मैं समझता हूं कि महान क्रिकेटरों की सूची में शामिल होना विशेष है।
आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कुंबले को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिल एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं, वह एक प्रतिष्ठित विरोधी रहे हैं। अपने देश के क्रिकेटरों के रोल मॉडल है। उन्होंने खेल भावना में रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनका प्रदर्शन और रिकॉर्ड खेल के प्रति समर्पण की भावना दर्शाता है।
कुंबले के साथ बैटी विलसन को भी यह सम्मान मरणोप्रांत दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी बैटी विलसन ने 1947 से 1958 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 57.4 की औसत से 862 रन बनाए। गेंदबाजी में 11.8 प्रति विकेट के औसत से 68 विकेट हासिल किए है। विलसन का वर्ष 2010 में 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
कुंबले और विलसन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले क्रमश: 77वें और 78वें खिलाड़ी हैं।