स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर (Anshuman Gaekwad Passes Away)। पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ ही भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है।
अंशुमान गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 1975 से 1987 के बीच 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 1985 रन बनाए। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा, जो पाकिस्तान खिलाफ बनाए थे। यह उस समय टेस्ट की सबसे लंबी पारी मानी जाती थी।
बता दें, अंशुमान गायकवाड़ का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद बुधवार को निधन हो गया। गायकवाड़ ने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। गायकवाड़ दो बार भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे।
अंशुमान गायकवाड़ जी को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। वह एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर और बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति। - नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
लंदन के किग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज चल रहा था। लंबे समय तक लंदन में रहने के बाद पिछले महीने स्वदेश लौट थे। पिछले महीने ही बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता की थी, जबकि 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी उनकी आर्थिक रूप से मदद कर रहे थे।
गायकवाड़ के कोच रहते भारतीय टीम ने 1998 में शाहजहां कप जीता था। उसी टूर्नामेंट में दौरान ऑस्ट्रेलिया के सचिन तेंडुलकर की पारी आज भी यादगार है। गायकवाड़ के कोच रहते ही अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे।
अंशुमान गायकवाड़ जी के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। पूरे क्रिकेट जगत के लिए बेहद दुखद खरब। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।- जय शाह, बीसीसीआइ सचिव