Asia Cup 2022 IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों देशों के साथ ही दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी ऐसे ही मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे। अब सवाल यह है कि एशिया कप 2022 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आएंगी? Asia Cup 2022 का पूरा शेड्यूल देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमें एक बार फिर टकराएगी। यदि भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें, ग्रुप ए के शीर्ष दो में स्थान बनाती हैं, तो 4 सितंबर, रविवार को दोनों के बीच फिर मुकाबला ( IND vs PAK) हो सकता है।
भारत का अगला मुकाबला 31 अगस्त को हांगकांग से है। हांगकांग से ही पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को है। ये तीनों टीमें ही ग्रुप A का हिस्सा हैं। वहीं एक सवाल यह भी है कि क्या होगा यदि तीनों टीमें एक-एक मैच जीतती हैं और उनके अंक बराबर रहते हैं? जवाब यह है कि फिर रन रेट से फैसला होगा। यानि दो बेहतर रन रेट वाली टीमों के बीच अगले चरण का मुकाबला होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच इसी एशिया कप का तीसरा मुकाबला फाइनल में हो सकता है।