Asia Cup 2023, Virat Kholi Funny Video: विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया। मैच दौरान कोहली रेस्ट की बजाए एक अलग ही भूमिका में नजर आए। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाया। वो टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर ग्राउंड पर गए। हालांकि इस दौरान विराट ने कुछ ऐसा किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश की पारी का दसवां ओवर खत्म होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। जिसमें विराट कोहली टीम के लिए पानी लेकर आए। इस दौरान कोहली फनी अंदाज में दौड़ते नजर आए। उनकी इस हरकत को देख साथी खिलाड़ी हंसने लगे। विराट अब तक 77 सेंचुरी जड़ चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें वॉटर बॉय बनने में कोई शर्म नहीं है। कोहली पहले भी वॉटर बॉय बन चुके हैं।
विराट कोहली पिछले आठ वनडे में पांचवीं बार रेस्ट दिया गया है। विराट को नेपाल के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान दूसरे और तीसरे वनडे में भी उनके आराम दिया गया। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। पिछले आठ वनडे में कोहली सिर्फ तीन बार बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे हैं। विश्व कप 2023 से पहले विराट 4 वनडे मैच खेलेंगे। जिसमें एशिया कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शामिल है।
On the field or off the field, can't get our eyes off this guy 👀#INDvBAN live now only on #DisneyPlusHotstar, free on the mobile app.#FreeMeinDekhteJaao #AsiaCup2023 #AsiaCupOnHotstar #Cricket pic.twitter.com/emqbnrl6Vp
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 15, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। विराट, हार्दिक, कुलदीप, सिराज और बुमराह को आराम दिया गया है। उनकी जगह सूर्यकुमार, शार्दुल, शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को मौका मिला है।