
गाबा। Australia Cricket Team: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस को जगह नहीं मिली है, जबकि कैमरून बेनक्रॉफ्ट और जो बर्न्स को टीम में जगह मिली है। एक अन्य खिलाड़ी विल पुकोव्स्की ने मानसिक तनाव के चलते सीरीज से हटने का फैसला किया।
Here's our squad for the upcoming Domain Test Series against Pakistan, starting at the Gabba next Thursday: Paine (c), Bancroft, Burns, Cummins (vc), Hazelwood, Head (vc), Labuschagne, Lyon, Neser, Pattinson, Smith, Starc, Wade, Warner. Read more here: https://t.co/ETpHI1PgpO pic.twitter.com/DXAzFB3DkG
— Cricket Australia (@CricketAus) November 14, 2019
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 21 नवंबर से खेला जाएगा। दो मैचों की इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने बताया कि जो बर्न्स एशेज सीरीज के दौरान भी टीम में जगह पाने के दावेदार थे, लेकिन उन्हें अब मौका मिला। वे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एशेज में भी वे अच्छा खेले। उन्होंने टेस्ट शतक बनाए हैं और वे पहले डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं बेनक्रॉफ्ट ने ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ टूर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया ए को 122 रन पर ही समेट दिया था जिसमें बेनक्रॉफ्ट ने 49 रन जरूर बनाए थे। इसी तरह मार्नस लाबुशाने ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, ऐसे में उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है।
इसके अलावा ट्रेविस हेड को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हेड को एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट में बाहर कर दिया गया था। वहीं क्वींसलैंड के गेंदबाज ऑलराउंडर माइकल नेसेर को शील्ड सीजन में अच्छे प्रदर्शन के चलते टीम में शामिल किया गया।
गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने टीम चयन में एशेज सीरीज के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा। एशेज सीरीज में नाकाम रहे उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं विल पुकोव्स्की ने मानसिक तनाव के चलते हटने का फैसला किया। होंस ने कहा- हमें उम्मीद है कि मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और शीर्ष 4 बल्लेबाजों का अच्छा साथ देंगे।
घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम- टिम पैन (कप्तान), कैमरून बेनक्रॉफ्ट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड व डेविड वॉर्नर।