बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को CM नीतीश कुमार का तोहफा, 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
वैभव सूर्यवंशी का शतक: नीतीश ने राजस्थान की 8 विकेट से शानदार जीत के दौरान सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी और मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।
Publish Date: Tue, 29 Apr 2025 05:36:28 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Apr 2025 05:36:28 PM (IST)
नीतीश कुमार ने की वैभव सूर्यवंशी की तारीफ। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- 14 वर्ष में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने।
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन।
- मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपये का इनाम दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर। बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर वैभव ने सबको हैरान कर दिया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वैभव के लिए 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। वैभव की इस उपलब्धि ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।
टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर
- 14 साल 32 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के 694 अंतरराष्ट्रीय कैप्स वाली गेंदबाजी इकाई को ध्वस्त करते हुए यह कारनामा किया।
- उनकी पारी का अंत कृष्णा के एक तेज यॉर्कर ने किया। वैभव का यह शतक आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है, जो क्रिस गेल के 30 गेंदों में बनाए गए शतक (2013 पुणे वॉरियर्स के खिलाफ) के बाद आता है। राजस्थान की 8 विकेट से शानदार जीत में वैभव का योगदान अहम रहा।
मुख्यमंत्री की बधाई और पुरस्कार
- नीतीश कुमार ने वैभव की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए X पर लिखा कि बिहार के वैभव सूर्यवंशी को IPL इतिहास में सबसे कम उम्र (14 वर्ष) में शतक बनाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं। अपनी मेहनत और प्रतिभा से वे भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बने हैं। सभी को उन पर गर्व है।
- मैंने 2024 में वैभव और उनके पिता से मुलाकात की थी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी थीं। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बाद मैंने फोन पर भी बधाई दी। बिहार के इस युवा क्रिकेटर को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मैं कामना करता हूं कि वैभव भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करें और देश का नाम रोशन करें।
केंद्रीय मंत्री ने भी की तारीफ
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी वैभव की तारीफ की। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पार्टी की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इतनी कम उम्र में इतना शानदार प्रदर्शन कर वैभव ने बेहतरीन शुरुआत की है। उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। वैभव की इस उपलब्धि ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया है। क्रिकेट प्रेमी अब उनके भविष्य के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।