स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने नया रिकॉड बना दिया है। गिल ने एक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिल ने 601 रन बनाकर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें कि कप्तान गिल ने सीरीज के पहले 2 मैंचों की 4 पारियों में कुल 585 रन बनाए थे। जिसके बाद शुक्रवार 11 जुलाई को गिल ने 16 रन बना कर नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले टेस्ट सीरीज में कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉड कोहली के पास था, उन्होंने 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान सीरीज में 593 रन बनाए थे ।
इतना ही नहीं सुभमन गिल पूर्व भारतीय क्रिकेट राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। बता दें कि 2002 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 602 रन बनाए थे। ऐसे में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम है, लेकिन गिल ने अब तक 601 रन बना लिए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गिल राहुल द्रविड़ का रिकॉड भी अपने नाम कर लेंगे।
यह भी पढ़ें:IND Vs ENG 3rd Test: बेन स्टोक्स और ऋषभ पंत को मैच के दौरान लगी चोट, दूसरे दिन के मैच को लेकर आया अपडेट
वहीं गिल के निशाने पर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड भी है। भारत के लिए किसी भी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ट अब तक यशस्वी जायसवाल के पास हैं। जायसवाल ने 2024 में भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान 2 दोहरा शतक लगाते हुए कुल 712 रन बनाए थे।
हालांकि गिल अभी इस आंकड़े से 111 रन पीछे हैं, मगर गिल अभी जिस फॉर्म में चल रहें हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।