मेलबर्न (एजेंसियां)। ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क कैंसर से जुझ रहे हैं। क्लार्क को स्किन कैंसर है और अपना फोटो शेयर कर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। क्लार्क ने बताया कि उनके चेहरे और माथे पर स्किन कैंसर है। हालांंकि क्लार्क ने ये बताया कि इसके लिए उनकी सर्जरी हो गई है।
अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए क्लार्क ने बताया कि उनके फोरहेड के स्किन कैंसर की सर्जरी हो गई है। ये क्लार्क की चौथी सर्जरी थी। जबकि इससे पहले उनके चेहरे का ऑपरेशन भी हुआ था। चेहरे के स्किन पर कैंसर हुआ था। बता दें कि क्लार्क को साल 2006 में पहली बार पता चला था कि उन्हें स्किन कैंसर हैं। तब से लगातार उनका इलाज जारी है। क्लार्क तीन बार अपने चेहरे की सर्जरी करा चुके हैं और ये उनकी चौथी सर्जरी है।
क्लार्क ने अपने फोटो शेयर करते हुए में युवाओं को कैंसर से बचने की सलाह दी। उन्होंने लिखा - एक और दिन। मेरे चेहरे पर एक और स्किन कैंसर कट। सभी युवा ये सुनिश्चित करें कि वे सूरज से बचने के लिए सही कदम उठाए।
क्लार्क कह चुके हैं कि ज्यादा वक्त तक सूरज की रोशनी में रहने की वजह से स्किन कैंसर होने का खतरा होता है। क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर ज्यादातर वक्त तक धूप में रहते हैं। खासकर टेस्ट मैचों के दौरान यह सिलसिला 5 दिनों तक चलता है। ऐसे में उनकी त्वचा पर सूरज का ज्यादा असर हो सकता है।
गौरतलब है कि क्लार्क साल 2010 से कैंसर काउंसिल के एबेंसडर हैं। साल 2014 में वे कैंसर काउंसिल के विज्ञापन कैंपेन से जुड़े थे। माइकल क्लार्क ने 2015 वर्ल्ड कप जीत के तुरंत बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि वे कॉमेंट्री से जरूर जुड़े रहे।