एजेंसी, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान हो चुका है। अब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाए हैं।
हरभजन के मुताबिक, खासतौर पर चहल को टीम में शामिल नहीं किया जाना बहुत बड़ा ब्लंडर है, क्योंकि अभी टीम में शामिल रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक जैसे स्पिनर हैं। चहल को टीम में शामिल किया जाता तो स्पिन अटैक को विविधता मिलती।
यहां भी क्लिक करें - चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए Team इंडिया का ऐलान, बुमराह-शमी टीम में, रोहित कप्तान
हरभजन सिंह ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी वकालत की। कहा कि संजू लगातार रन बना रहे हैं, वनडे फॉर्मेट में फिट भी हैं, फिर भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है।
भज्जी ने कहा, मुझे संजू के लिए भी बुरा लग रहा है। वह रन बनाता है, लेकिन उसे बाहर कर दिया जाता है। मैं जानता हूं कि आप केवल 15 खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि संजू की बल्लेबाजी इस फॉर्मेंट के अनुकूल है। उसका औसत 55-56 का है, लेकिन वह टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भी मौजूद नहीं हैं।
बता दें, संजू सैमसन पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपनी पिछली छह टी20 पारियों में तीन शतक बनाए हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी वनडे मैच में शानदार शतक भी लगाया था।
30 वर्षीय संजू ने वनडे क्रिकेट में 14 पारियों के बाद 56.66 की औसत और 99.60 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं।
यहां भी क्लिक करें - धनश्री के दूर होने पर क्या हो गई चहल की हालत, इन 10 तस्वीरों में दिख रहा साफ