
Chetan Chauhan Death News: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान (73) का रविवार को यहां मेदांता अस्पताल में किडनी के इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने शाम सवा चार बजे अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर दो बजे हापुड़ में ब्रजघाट पर होगा। कमला रानी वरुण के बाद चेतन चौहान उत्तर प्रदेश के दूसरे मंत्री है जिनका बीते एक पखवाड़े में निधन हो गया। चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक चुने गए थे।
21 जुलाई 1947 को बरेली में पैदा हुए चेतन चौहान मूल रूप से बुलंदशहर जिले के अगौता गांव के रहने वाले थे। परिवार के साथ बचपन में ही ननिहाल मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे आ गए थे। पिता एनएस चौहान सेना में कैप्टन थे और बरेली कैंट में बीआइ बाजार के पास बने सरकारी आवास में रहते थे। बाद में पिता परिवार समेत महाराष्ट्र के पुणे चले गए।
बता दें, Chetan Chauhan पहले सांसद भी रह चुके थे। Chetan Chauhan ने 1969 से 1981 तक भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट और 7 एक दिवसीय मैच खेले। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 25 दिसंबर 1969 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला और 13 मार्च 1981 को अपना अंतिम टेस्ट मैच भी न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला था। चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.57 की औसत से 2084 रन बनाए थे और 2 विकेट भी हासिल करने के
साथ 16 अर्ध शतक लगाए। उनकी 97 रनों की पारी उच्च स्कोर की पारी रही थी। सात एक दिवसीय मैच में 21.85 की औसत से 153 रन और 46 अधिकतम स्कोर रहा। चौहान ने अपना पहला एक दिवसीय मैच 1 अक्टूबर 1978 को पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेला था।