
CSK vs GT, IPL 2023: आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। शाम को साढ़े सात बजे से शुरु होनेवाले मैच के लिए दर्शक दोपहर बाद से ही स्टेडियम पहुंचने लगे हैं। 31 मार्च 2023 को आईपीएल का 16वां सीजन इन्हीं दो टीमों के बीच हुए मुकाबले के साथ शुरू हुआ था और इसके बाद 10 टीमों के बीच हुए घमासान के बाद आज यानी टूर्नामेंट के 60वें दिन एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने हैं।
#WATCH | Gujarat: Cricket enthusiasts throng Narendra Modi stadium in Ahmedabad ahead of the final match of IPL between Chennai Super Kings and Gujarat Titans. #IPL2023Final pic.twitter.com/H7IthrgFVw
— ANI (@ANI) May 28, 2023
आईपीएल 2023 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने 16 में से कुल 10 मैच जीते हैं, जबकि धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स 15 मैचों में से 9 जीतने में कामयाब रही है। गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की थी।
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के लिए ये मैच काफी खास होने वाला है। इस मैच के साथ ही वह आईपील का 250वां मैच खेलेंगे। वह अगर ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान बन जाएंगे, जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती हो। ये नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे 1 लाख 32 हजार दर्शकों के लिए भी खास होगा, क्योंकि वे लोग शायद धोनी को आखिरी बार पीली जर्सी में आईपीएल खेलते हुए देखेंगे। इसलिए 'थाला' के प्रशंसकों के लिए यह धोनी के आखिरी मैच को यादों में कैद करने का अवसर है।