स्पोर्ट्स डेस्क, इंदौर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज Yash Dayal की मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में यश को राजस्थान हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मामले में पीड़िता नाबालिग है। ऐसे में गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई जा सकती है।
बता दें कि Yash Dayal पर जयपुर की एक युवती ने क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। युवती ने जयपुर में क्रिकेट खिलाड़ी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसके तहत पुलिस यश पर एक्शन लेगी। इसे लेकर आरोपी खिलाड़ी की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
मामले में न्यायालय ने केस डायरी तलब की है और अगली सुनवाई 22 अगस्त को रखी है। सुनवाई के दौरान यश के वकिल कुणाल जैमन ने कहा कि उनके खिलाफ गाजियाबाद में भी एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिस कर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके 7 दिन बाद ही इस युवती ने जयपुर में केस दर्ज करवाया है।
यश के वकिल ने कहा कि मामले में पूरा गिरोह सक्रिय है, ये लोग इस तरह के मामले दर्ज करवाकर यश को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में मामले में कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए यश दयाल की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। वहीं इस पूर घटना को लेकर जयपुर के सांगनेर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता जयपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान यश के संपर्क में आयी थी।
गौरतलब है कि तेज गेंदबाज यश के खिलाफ दो युवतियों ने झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। गाजियाबाद की एक युवती ने भी यश पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी का झांसा देकर युवती से साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, बाद में शादी से इनकार कर दिया। इस मामले में उन्हे इलाहाबाद हाई कोर्ट से राहत मिली है।