
मेलबर्न। Dangerous Cricket Pitch: खराब पिच के कारण खेल और मैच रद्द होने के कुछ मामले सामने आए हैं। ताजा मामला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम का है। यहां एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान विकेट से असमान उछाल के चलते मैच में पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा। इसका बड़ा कारण रहा कि इससे कई खिलाड़ी घायल हो गए।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हो रहा था। मैच के दौरान जब कई बल्लेबाज घायल हो गए तब अंपायरों ने खेल रद्द करने की घोषणा की। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम के विकेट का ये बर्ताव इसलिए चिंताजनक है क्योंकि बॉक्सिंग डे यानि 26 दिसंबर से यहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है।
कई खिलाड़ी हुए चोटिल
बता दें कि विक्टोरिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के पहले दिन का खेल ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। 4 दिनी इस मैच के पहले दिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन विकेट के असमान उछाल की परेशानी जल्द ही सामने आई। जब गेंद तेजी से उठती गेंदों से कई बल्लेबाज घायल हो गए। बल्लेबाजों को कई बार शरीर पर गेंद लगी। इसके बाद खिलाड़ियों ने अंपायरों का ध्यान इस ओर दिलाया।
अंपायरों ने दोनों टीमों के कप्तानों पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श से बात करने के बाद पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया। उस समय तक पहले दिन करीब 40 ओवर का खेल हुआ था। खेल समाप्त किए जाने के समय वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 89 रन बना लिए थे। उस समय बल्लेबाजी कर रहे मार्श को भी कई बार गेंद लगी। उनके साथ मौजूद मार्नस स्टोइनिस भी गेंद लगने से चोटिल हो चुके थे। मार्श को तेजी से उछलती गेंद हेलमेट में लगी वहीं स्टोइनिस की पसली में गेंद लगी थी।
The first day's play at the MCG was abandoned after a series of deliveries reared up at WA's batsmen. More: https://t.co/XHdEA1N9rS#SheffieldShield pic.twitter.com/4cvTv49LCP
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2019
बहरहाल दिन का खेल रद्द किए जाने के बाद मैच अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन मैच समय पर ही शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ये देखा जाएगा कि क्या ये विकेट खेलने के लिहाज से सुरक्षित है या नहीं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट से पहले इस मैदान पर ये अंतिम घरेलू मैच है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी पीटर रोच ने दिन का खेल रद्द होने पर दुख जताया। उन्होंने एमसीजी ग्राउंड स्टाफ को विकेट पर काम करने के निर्देश दिए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास घरेलू मैच से ज्यादा महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड बॉक्सिंग डे टेस्ट है, जिसके लिए ग्राउंड स्टाफ के पास अभी करीब 2 सप्ताह से अधिक का समय है। इतने दिन में स्टाफ को टेस्ट के लिए अच्छी पिच बनानी होगी।
मिलेंगे बराबर अंक
अधिकारियों के पास मैच को रिशेड्यूल करने या फिर मैच को दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने का विकल्प मौजूद है। पर यदि ऐसा नहीं होता है तो नए नियम के अनुसार दोनों टीमों को बराबर अंक मिलेंगे। पूर्व में रद्द हुए मैचों में मेहमान टीम को 6 अंक मिलते थे, जो जीत के बराबर थे। पर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस नियम को बदल दिया है।